केरल में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, भारत में बने तीसरे लहर के आसार?

Mohit
Published on:

देशभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, केरल में भी तीसरी की दस्तक होती दिखाई दे रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 32,801 थी. जबकि गुरुवार को केरल में 30,007 नए मामले सामने आए थे, जबकि बुधवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या 31,445 थी. केरल में इस समय पूरे देश में सबसे ज्‍यादा पॉजिटिविटी रेट है. केरल में इस समय पॉजिटिविटी रेट 19.22 प्रतिशत है, जो 26 अगस्त को 18.03 प्रतिशत थी.

केरल में कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे ओणम उत्सव को माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि ओणम के दौरान राज्य के लोगों ने सामाजिक दूरियों का पालन नहीं किया और इस अवसर को मनाने के लिए भारी संख्या में एकत्र हुए. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे एक और कारण बताया है.

दूसरी ओर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री का कहना है कि कोरोना के दौरान घर पर रह रहे लोग क्‍वारंटाइन नियमों को पालन बिल्‍कुल भी नहीं कर रहे हैं. यही कारण है कि हाल में किए गए एक अध्‍ययन से पता चला है कि राज्‍य में 35 फीसदी लोग घर से ही इस बीमारी की चपेट में आए हैं.