देश में तेजी से गिर रहा कोरोना का ग्राफ, बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 6, 2021

देशभर में कोरोना वायरस की रफ़्तार थमने लगी है. बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों लगातार गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब एक लाख 14 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 2677 लोगों की मौत हुई है. जहां एक तरफ संक्रमण कम होता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 14 लाख 77 हजार 799 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 69 लाख 84 हजार 781 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 46 हजार 759 लोगों की मौत हो चुकी है.