इंदौर में कोरोना का डर बरकरार, 7 मार्च को मिले 166 नए पॉजिटिव

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 8, 2021
Corona Alert

इंदौर, भोपाल सहित मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बाद फिर तेजी देखने को मिल रही है। लगातार इंदौर में सातवें दिन डेढ सौ पार नए संक्रमित पाए गए है। वहीं आकड़ों के मुताबिक, इंदौर में 7 मार्च को 166 नये पॉजिटिव मिले है। वहीँ कल एक की मौत भी हो गई। इस 1 मौत को मिला कर इंदौर में 936 और भोपाल में 619 की मृत्यु हो चुकी हैं।

वहीं मध्यप्रदेश को मिला कर अब तक 3,872 की मृत्यु हो चुकी है। इंदौर में 10 दिनों में 1,548 पॉजिटिव निकल गये है। 7 मार्च को स्वस्थ होकर 207 डिस्चार्ज होने से मौजूदा पाजीटिव में हल्की कमी आई है। 7 मार्च को इंदौर में 1,353 मौजूदा पॉजिटिव है। म.प्र.में लगातार पाँचवें दिन चार सौ पार नए पॉजिटिव मिले है। 7 मार्च को 429 नए पॉजिटिव के साथ मौजूदा पॉजिटिव भी बढ़े। नए पॉजिटिव भोपाल 77 ,बुरहानपुर 17 ,,जबलपुर 14 ,उज्जैन 13,ग्वालियर11,छिंदवाड़ा 10,खरगोन और सागर में 9-9,

इंदौर में कोरोना का डर बरकरार, 7 मार्च को मिले 166 नए पॉजिटिव

म.प्र.में मौजूदा पाजीटिव 3,606-भोपाल 634 ,जबलपुर 138 ,उज्जैन 127 ,बैतूल 122,छिंदवाड़ा 114,बुरहानपुर 78,दमोह 62,ग्वालियर 61,सागर50,राजगढ़46,खरगोन 45,श्यौपुर 38, म.प्र.में 8मार्च को 59 लाख टेस्ट हो जायें। अब तक म.प्र.में 58,97,874 टेस्ट, आज 16,777 टेस्ट,16,348 नेगेटिव, इंदौर में 7 मार्च को 2,199 टेस्ट जिसमें 2,005 नेगेटिव,166 पॉजिटिव ,28 रिपीट पॉजिटिव, आज 2,155 सैंपल और 47 रैपिड एंटीजन सैंपल, कुल 8,48,054 टेस्ट,60,886 मरीजों में से 58,597 ठीक हुए।