पॉलिटिक्स में हुई कोरोना की एंट्री, अब CM योगी हुए संक्रमित!

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 14, 2021

देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फाइल्स जा रहा है. इस संक्रमण की चपेट में कई बड़े नेता और अभिनेता आ रहे हैं. जिसमें अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल हो गया है. हाल ही में सीएम योगी ने अपने ट्वीट के ज़रिए इस बार की जानकारी दी है कि वह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. मुख्यमंत्री इस समय होम आइसोलेशन में हैं और उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की है.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ” कोरोना शुरूआती लक्षण दिखने के बाद मैंने कोविड जांच करवाई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं. मैं सभी काम वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी जांच अवश्य करवा लें और एहतियात बरतें.”