MP

देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की रफ़्तार तेज, अब तक 25 केस हुए दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 22, 2021
Corona

एक ओर जहां देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरी लहर की रफ्तार कम हो रही है तो वहीं डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले भी पाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को कहा कि “राज्य में डेल्टा प्लस के 21 मामले सामने आए हैं. इनमें से नौ जलगांव से, सात मुंबई से और एक-एक सिंधुदुर्ग, ठाणे और पालगढ़ जिलों के हैं.महाराष्ट्र सरकार ने जीनोम सिक्वेंसिंग का फैसला किया है और हर जिले से 100 नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. CSIR और IGIB सैंपलिंग के नेतृत्व में सैंपलिंग हो रहा है. 15 मई से अब तक 7,500 नमूने लिए गए हैं जिनमें डेल्टा प्लस के करीब 21 मामले पाए गए हैं.”

दूसरी ओर केरल के दो जिलों- पलक्कड़ और पथनमथिट्टा से एकत्र किए गए नमूनों में सार्स-सीओवी-2 डेल्टा-प्लस स्वरूप के कम से कम तीन मामले पाए गए हैं. अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी. पथनमथिट्टा के जिलाधिकारी डॉ. नरसिम्हुगरी टी एल रेड्डी ने कहा कि जिले के काडापरा पंचायत का एक चार वर्षीय लड़का वायरस के नए डेल्टा-प्लस वेरिएंट से संक्रमित पाया गया.