कोरोना: तीसरी लहर के बीच Zika वायरस का कहर, महाराष्ट्र में सामने आया पहला मामला

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 1, 2021

देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम हो गया है. लेकिन कुछ राज्यों में तीसरी लहर ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इसी बीच ज़ीका वायरस का भी खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, ज़ीका वायरस ने महाराष्ट्र में भी दस्तक दे दी है. यहां वायरस का पहला मामला सामने आया है.

संक्रमित मरीज़ पुणे जिले के एक गांव में मिला है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि संक्रमित पाई गईं महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई हैं. साथ ही अधिकारियों ने लोगों से नहीं घबराने की अपील भी की. विभाग ने कहा है कि मरीज और उसके परिवार के सदस्यों में ज़ीका वायरस के कोई लक्षण नहीं हैं.

सरकार की तरफ से कहा गया है कि ज़ीका से संक्रमित महिला पुरंदर तहसील के बेलसर गांव की रहने वाली है. 50 वर्षीय महिला की शुक्रवार को जांच रिपोर्ट मिली थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि जीका संक्रमण के अलावा वो चिकनगुनिया से भी पीड़ित थी. बयान में कहा गया है कि एक सरकारी चिकित्सा दल ने शनिवार को गांव का दौरा किया और सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों से मुलाकात करके उन्हें रोकथाम उपायों के बारे में निर्देश दिया.