देशभर में कोरोना का कहर फिर तेज, 24 घंटे में दर्ज हुए 14 हजार नए केस

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 14 हजार 306 नए मामले पाए गए. हालांकि इस समयावधि में 443 लोगों की कोविड से मौत हो गई. इसके साथ ही 18 हजार 762 लोग ठीक होकर घरों को लौटे.

मंत्रालय के मुताबिक नए मामलों के बाद देश में फिलहाल कोरोना के 3 करोड़ 41 लाख 89 हजार 774 पुष्ट मामले पाए जा चुके हैं. इसमें 1 लाख 67 हजार 695 मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं 3 करोड़45 लाख 67 हजार 367 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. साथ ही अब तक 4 लाख 54 हजार 712 की मौत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 4 हजार 899 केस की कमी दर्ज की गई है.

वहीं, टीकाकरण की बात करें तो बीते दिन में 12लाख 30 हजार 720 खुराक दी गई. जानकारी के अनुसार अब तक 1अरब 2 करोड़ 30 लाख 96 हजार 452 खुराक दी जा चुकी है. जिसमें से 71 करोड़ 80 लाख 83 हजार 978 पहली खुराक और 30 करोड़ 50 लाख 12 हजार 474 दूसरी खुराक शामिल है.