देश में कोरोना का कहर हुआ बेकाबू, 24 घंटे में सामने आए 81466 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 2, 2021

देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में 81 हजार से अधिक नए मामलों ने पूरे देश को डरा दिया है. पिछले साल ही तरह ही इस साल में महाराष्‍ट्र कोरोना के संक्रमण से सबसे ज्‍यादा प्रभावित दिख रहा है. महाराष्‍ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना के 43,183 नए मामले सामने आए. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 81,466 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 469 लोगों की मौत हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. गुरुवार को नए केस का आंकड़ा 1 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा रहा.


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 6 लाख 14 हजार 696 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 63 हजार 396 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11,13,966 कोरोना जांच की गई है.