देशभर में फिर कोरोना से बिगड़ रहे हालात, 24 घंटे में दर्ज हुए 47 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: September 2, 2021
Corona

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दिखी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में 47,092 नए मामले पाए तो वहीं 509 की मौत हो गई. इसी समयावधि में 35,181लोग डिस्चार्ज किए गए. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,89,583 एक्टिव केस, 3,20,28,825 लोग डिस्चार्ज और 4,39,529 की मौत हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 3,28,57,937 कुल पुष्ट मामले हैं. इसमें से 1.15% एक्टिव, 97.51% डिस्चार्ज और 1.34% की मौत हो चुकी है. टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 66 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की 81,09,244 खुराकें दी गईं. जिसके बाद अब तक 66,30,37,3 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से विभिन्न राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल के उम्रवर्ग में कुल 25,89,65,198 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 2,97,99,597 लोगों को दोनों खुराक दे दी गई है.