त्योहार के सीजन में कोरोना बनेगा आफत, लॉकडाउन की बन सकती है स्थिति

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 5, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का कहर फ़िलहाल कम होता दिखाई दे रहा है. लेकिन वहीं, तीसरी लहार का खतरा अभ भी बना हुआ है. फ़िलहाल, कोरोना के नए मामलों रोजाना कमी दर्ज की जा रही है. लेकिन कुछ राज्य ऐसे जहां हर रोज कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. से में अब केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के और तेजी से फैलाव होने को रोकने और उससे बचाव के ल‍िये ए‍हत‍ियातन तौर सभी राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर आगाह भी क‍िया है.

केंद्र ने खासकर आने वाले त्‍यौहारों पर पूरी तरह से अलर्ट रहने के न‍िर्देश दिए हैं. साथ ही राज्‍यों को यह भी न‍िर्देश द‍िया है क‍ि वह इन त्‍यौहार कोविड-19 प्रोटोकॉल उच‍ित व्‍यवह‍ार का पालन कराने को त्‍यौहारी सीजन में प्रत‍िबंध भी लगा सकते हैं. यह त्‍यौहार कोरोना स्‍प्रेडर की भूम‍िका में देख जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर आज गुरूवार को जारी गये ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में प‍िछले 24 घंटे में कोरोना संक्रम‍ित नए मरीजों की संख्‍या 43,982 र‍िकॉर्ड की गई है और 533 लोगों की जान भी चली गई. इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए.