क्या सरकार के पास 80 हजार करोड़ है, PMO को टैग कर किसने पूछा यह सवाल ?

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : पूरी दुनिया को इस समय जिस एक चीज का बेसब्री के साथ इंतज़ार है वह है कोरोना वैक्सीन. हर देश इस पर अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रहा है. वहीं भारत में भी इसका काम तेजी के साथ चल रहा है. इसी बीच कोरोना की वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला द्वारा सरकार से एक बड़ा सवाल पूछा गया है. जिसमे अदार ने सरकार से पूछा कि, क्या भारतीय सरकार के पास 2020 में लोगों पर वैक्सीन को लेकर 80 हजार करोड़ रुपये हैं ? जो कि लोगों पर 2020 में खर्च किए जाएंगे.

SII के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला द्वारा ट्विटर के माध्यम से सरकार से सवाल पूछा गया है. उन्होंने एक के बाद एक इस मामले को लेकर कई ट्वीट किए हैं. सरकार से इतनी बड़ी रकम के बारे में पूछने को लेकर पूनावाला ने ट्वीट में लिखा कि, ऐसा इसलिए क्योंकि देश में किसी के लिए भी वैक्सीन खरीदने और फिर उसके वितरण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी ही रकम की आवश्यकता पड़ेगी.

अदार पूनावाला ने अपने इस महत्वपूर्ण ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को भी टैग किया है. ट्वीट में आगे कहा गया कि, कोरोना के साथ ही हमारे लिए यह रकम भी एक चुनौती है और हमें इसका निपटारा करना होगा. बता दें कि इससे पहले अदार एक साक्षात्कार के दौरान दिसंबर 2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन के करीब 30 करोड़ डोज तैयार करने का दावा कर चुके हैं.