पिछले 24 घंटे में 22 हजार से ज्यादा नए केस, मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। सोमवार को कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ा और एक दिन में 22 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए है। भारत में कोरोना मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक़ देश में कोरोना के कुल 7,19,665 कंफर्म केस है। वहीं, 20,160 लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो गई है। हालांकि मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी लगातार जारी है ,अभी तक कुल 4,39,947 मरीज ठीक हुए है। अब देश में कुल एक्टिव केस 2,59,557 है।

रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला तीसरा देश बन गया है। संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं।महाराष्ट्र, तमिलनाडु के बाद अब दिल्ली में भी कोरोना मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है।

दिल्ली सरकार ने राज्य की स्थिति सुधरने का दावा किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रोजाना मामलों और संक्रमण में आई गिरावट स्थिति में सुधार का संकेत है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को यहां कोरोना वायरस के 1,359 नए मामले सामने आए जो 19 दिनों बाद कोविड-19 के मामलों में रिकॉर्ड रिकार्ड गिरावट है।