देश के हर एक नागरिक के लिए उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन : पीएम मोदी

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 29, 2020

हर कोई कोरोना महामारी की दवाई का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। भारत भी कोरोना की वैक्सीन के निर्माण में जी तोड़ मेहनत कर रहा है। हालांकि अभी तक कोरोना की वैक्सीन आने को लेकर कोई खुशखबरी सुनने को नहीं मिली है। लेकिन देश की सियासत में कोरोना वैक्सीन की चर्चाएं जोर-शोर से हो रही है बताया जा रहा है कि इस वक्त कोरोना की कई वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है। वहीं पीएम मोदी ने भी इसको लेकर बड़ा बयान हाल ही में दिया है। पीएम मोदी का कहना है कि जब भारत में कोविड वैक्सीन उपलब्ध होगी, तो हर नागरिक को वैक्सीन दी जाएगी, कोई भी छूट नहीं पाएगा।

पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू देते हुए कोरोना वैक्सीन की चर्चा की और कहा कि मैं देश को आश्वस्त कराना चाहता हूं कि जैसे ही देश में वैक्सीन उपलब्ध होगी, हर किसी को वैक्सीन दी जाएगी। किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। भारत में सरकार के वक्त पर लिए गए फैसलों और लोगों की मदद से काफी जान बच पाई हैं, लॉकडाउन लगाने और फिर अनलॉक की प्रक्रिया में जाने की टाइमिंग पूरी तरह से सही थी।

आगे पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस का संकट अभी भी बरकरार है, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए। त्योहार के दिनों में लोगों को अधिक सतर्क रहना चाहिए, ये मौका किसी भी तरह की ढील देने का नहीं है। जानकारी के मुताबिक, अब तक भारत सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन के डिस्ट्रीब्यूशन कि तैयारियां की जा रही है। ताकि बाद में किसी को भी इससे वंचित ना रहना पड़े। ये वैक्सीन पूरे देश में उपलब्ध कराई जा सकेगी।

बताया गया है कि सरकार ने सभी देशवासियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये तक का बजट रखा है। जिसके बाद हर नागरिक को इस वैक्सीन के लिए मात्र 385 रुपये खर्च करना होगा। हालांकि अभी तक इसका कोई आधारिक ऐलान नहीं किया गया है। और ना ही भारत सरकार की ओर से किसी तरह के आधिकारीक प्लान की घोषणा की गई है। वहीं बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें उन्होंने ने ऐलान किया था कि सत्ता में आने पर सभी बिहारवासियों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। राजनीतिक दलों ने सरकार की कोविड वैक्सीन प्लान पर निशाना साधा था और इसे चुनावी फायदे से जोड़ा था।