देश में कोरोना का खतरा एक दिन में मिले 170 नए केस, 24 घंटे में दी गईं 10 हजार से ज्यादा कोरोना डोज

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 9, 2023

चीन और जापान में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक जापानी हेल्थ एक्सर्पट ने संभावना जताई है कि इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. उनका कहना है कि दैनिक कोविड टैली 4,50,000 पहुंच सकती है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 4 जनवरी को जारी वीकली कोविड अपडेट में कहा कि 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 30 लाख से ज्यादा नए मामले और 10,000 मौतें दर्ज की गई हैं. एक्सपर्ट्स ने जापान में दी कोरोना स्पाइक की चेतावनी एक जापानी हेल्थ एक्सपर्ट ने कड़ी चेतावनी जारी कर कहा कि जनवरी के मध्य में कोरोनोवायरस के मामले बढ़ सकते हैं. इससे कोरोना के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

कोरोना (corona) की जानकारी छुपा रहा चीन

देश में कोरोना का खतरा एक दिन में मिले 170 नए केस, 24 घंटे में दी गईं 10 हजार से ज्यादा कोरोना डोज

चीन में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही अब यहां एक बार फिर से कोरोना मामलों को छिपाया जा रहा है. चीनी डॉक्टरों को अब मौत के कारण के रूप में कोविड-19 को डेथ रिपोर्ट से हटाने के लिए कहा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों से मौत के कारण के रूप में कोविड-19 वायरस को सूचीबद्ध नहीं करने के लिए कहा है

देश ने भी बढ़ने लगे मामले, जनवरी में पिक पर हो सकता कोरोना
.
भारत देश की बात करें तो यहां बीते दिन (8 दिसंबर) कोरोना वायरस के 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,79,924 हो गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक 95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.43 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 58,938 वैक्सीन की डोज दी गईं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 170 मामले भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 170 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,80,094 हो गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 221 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके बाद कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,002 हो गई है.

 

Also Read – प्रवासी भारतीय सम्मेलन: सूरीनाम के राष्ट्रपति ने अपनी मातृभूमि को लेकर कही ये बड़ी बात