महाराष्ट्र में फिर बढ़ी कोरोना की रफ़्तार, 24 घंटे में सामने आए 46,781 नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 13, 2021
corona cases in india

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बढ़ गई है. पिछले कुछ दिन से महाराष्ट्र और मुंबई में संक्रमण की रफ्तार थोड़ी कम थी, जो अब फिर बढ़ती दिख रही है. बुधवार को महाराष्ट्र में साढ़े 46 हजार से ज्यादा नए मामले आए और 800 से ज्यादा लोगों की जान गई. इसी तरह मुंबई में भी दो हजार से ज्यादा नए मामले आए और 66 मरीजों की जान चली गई.

संक्रमण की रफ्तार का यही हाल देश के कई राज्यों में भी दिखा. कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, केरल में संक्रमण अभी भी बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के नए मामले 20 हजार से कम आए, लेकिन मौतों का रिकॉर्ड टूट गया. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी घटी और मौतों की संख्या भी, लेकिन वहां फिर 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.

बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 46,781 नए मामले सामने आए. 816 लोगों की मौत हुई. अब तक यहां 52,26,710 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं और 78,007 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 5,46,129 मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं, मुंबई में बुधवार को 2,116 नए मरीज मिले और 66 लोगों की मौत हुई.