मुंबई : देशभर में हर दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बीते साल की तरह इस साल भी कई राज्यों में संपूर्ण लॉकडाउन के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं. वहीं संक्रमण का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण हर दिन तेजी से फेल रहा है. वहीं महाराष्ट्र के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है. साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर के दाम भी बढ़ रहे हैं.
ख़बरों के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर औरंगाबाद में देखने को मिल रहा है. जिले के अस्पतालों में ऑक्सीजन वाले सभी बेड भरे हुए हैं. जिसके चलते मरीजों को अपने घरों में ही इलाज कराना पड़ रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिले में मार्च के अंतिम दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट 43.8 फीसदी थी. जिसके बाद शनिवार को जिले के अस्पतालों में कुल 2214 ऑक्सीजन वाले बेड भर गए. शहर में कुल 15,484 कोविड केस सामने आए हैं. इनमें 4600 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.








