मॉनसून सत्र के चलते संसद में हो रहा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन, देर रात तक चली बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 23, 2020

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण देश में हर तरफ फैला हुआ है, और इससे बचने का इलाज अभी सिर्फ कोरोना प्रोटोकॉल को अपनाना है। जिसके चलते सत्र के दौरान संसद ने कोरोना सम्बंधित नियमों का पालन किया। वही सदन की कार्यवाही शनिवार और रविवार को भी चली। वही संसद में लोक सभा की कार्य उत्पादकता 167 प्रतिशत 14 सितंबर 2020 को शुरू हुआ था।

मानसून सत्र के दौरान लोक सभा की कुल 10 बैठकें हुई लोक सभा में 37 घंटों की तुलना में 60 घंटों की कार्यवाही हुई। वही, सत्र के दौरान लोक सभा में 16 सरकारी विधेयक पुरः स्थापित किये गए। मानसून सत्र के दौरान लोक सभा में कुल 25 विधेयक पारित हुए कृषि सुधार से जुड़े विधेयक सदन ने पारित किए। श्रम सम्बंधित महत्वपूर्ण विधेयक भी लोक सभा से पारित सामाजिक सुरक्षा संहिता विधेयक भी लोक सभा से पारित शून्य काल के दौरान लोक सभा में सांसदों ने 370 मामले उठाए गए।

बता दे कि, देर रात तक बैठकर लोक सभा ने काम किया लोक सभा की कार्यवाही निर्धारित समय से 23 घंटे अतिरिक्त चली। साथ ही लोक सभा अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया 17वीं लोक सभा का मानसून सत्र ऐतिहासिक- लोक सभा अध्यक्ष संसद का मानसून सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित।