कोरोना नए मामलों में गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 46 हजार केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 2, 2021

देशभर में कोरोना का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है. बीते 24 घंटों में 853 लोगों की मौत हुई. इस दौरान संक्रमण के 46 हजार 617 नए मामले सामने आए. नए आंकड़ों को मिलाकर मरीजों की कुल संख्या 3 करोड़ 4 लाख 58 हजार 251 पहुंच गई है. फिलहाल, 5 लाख 9 हजार 637 मरीज अपना इलाज करा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में एक्टिव केस की संख्या कुल मामलों की 1.67 फीसदी है. अच्छी खबर है कि इस दौरान रिकवरी रेट बढ़कर 97.01 प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि, वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.57 प्रतिशत पर है. डेली पॉजिटिविटी रेट लगातार 25 दिनों से 5 फीसदी के अंदर बना हुआ है. सरकार ने बताया कि कोरोना की जांच की क्षमता को भी बढ़ाया गया है और अब तक 41.42 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.