जिला अस्पताल शिवपुरी में कोरोना किलर मशीन

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 30, 2021

विरोनिल कोरोना किलर यानी वैक्टीरिया फंगस व कोविड वायरस को खत्म करने के लिए अमेरिकन तकनीक से निर्मित मशीन, पहली बार मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला अस्पताल के 3 आईसीयू में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राजमाता विजयाराजे सिंन्धिया ट्रस्ट द्वारा डोनेट कर स्थापित की जा रही है।

ट्रस्ट की चेयरमैन यशोधराराजे सिंधिया जी को जब वायरस को खत्म करने वाली इस बाइपोलर आइनाइजेशन तकनीक का पता चला तो उन्होंने इसे ट्रस्ट के माध्यम से सबसे पहले शिवपुरी में लगाने का निर्णय लिया व अक्षय भंसाली जी को इसकी जानकारी के लिए निर्देशित किया।

चूंकि अक्षय भंसाली जी इस अमेरिकन तकनीक से पहले से ही परिचित थे तो उन्होंने विरोनिल कंपनी मैनेजमेंट व टेक्निकल टीम के साथ डॉ राजकुमार ऋषीश्वर सिविल सर्जन व डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम के साथ ऑन लाइन मीटिंग कर विस्तृत चर्चा की। सिविल सर्जन जिला अस्पताल में इसके इंस्टालेशन को लेकर काफी उतसाहित थे क्योंकि इस महामारी में इसकी उपयोगिता उन्हें साफ साफ समझ आ गई थी।

शीघ्र ही कंपनी की टेक्निकल टीम व मशीनें शिवपुरी पहुंच रही है व 2 जून को माननीय विधायक शिवपुरी एवं वरिष्ठ मंत्री कोविड जिला प्रभारी यशोधराराजे सिंधिया जी के द्वारा RVRSCD ट्रस्ट के द्वारा जिला अस्पताल में मरीजो,डॉक्टर्स,नर्सिंग स्टाफ अटेंडर्स की सुरक्षा के लिए समर्पित की जाएगी। पूरे देश मे कई जगह ये मशीन 100% अच्छे परिणाम दे रही है।