भोपाल: राजधानी में लगने वाला सालाना तब्लीगी इज्तिमा कोरोना के चलते स्थागित किया गया। ये फैसला प्रदेश में बेकाबू हो रहे कोरोना के संकट को देखते हुए लिया गया है। साथ ही उलेमा ए दींन टीम ने लिया तब्लीगी इज्तिमा को भी स्थगित करना का फैसला लिया गया। राजधानी में इस बार नहीं होगा सालाना चार दिवसीय तब्लीगी इज्तिमा। 27 से 30 नवंबर तक प्रस्तावित था 73 वा सालाना तब्लीगी इज्तिमा। 10 लाख से अधिक मुस्लिम श्रद्धालु होते है हर साल शामिल। 4 दिनों तक चलता है शहर के ईंटखेड़ी में तब्लीगी इज्तिमा।
कोरोना की मार, सालाना तब्लीगी इज्तिमा हुआ स्थगित
Ayushi
Published on: