Corona Update : देश में एक बार फिर से कोरोना अपने पैर फैला रहा है। कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 1047 हो गई है। सबसे ज्यादा 430 एक्टिव केस केरल में रिकॉर्ड किए गए हैं जबकि महाराष्ट्र में 200 से पार का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 208

महाराष्ट्र में कोरोना केस की संख्या 208 पहुंच गई है जबकि दिल्ली में 104 एक्टिव केस रिकॉर्ड किए गए हैं। गुजरात में इसकी संख्या 83 है जबकि कर्नाटक में 80 और बेंगलुरु में 73 लोग कोरोना पॉजिटिव है।
इतना ही नहीं बीते 24 घंटे में तीन मरीजों की मौत कोरोना के कारण हुई है। महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश से अब तक कुल 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिनमें से 9 की मौत एक हफ्ते के भीतर रिकॉर्ड की गई है।
पांच मौत महाराष्ट्र में रिकॉर्ड
पांच मौत महाराष्ट्र में रिकॉर्ड हुई है। सोमवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई है जबकि महाराष्ट्र के थाने में एक कोरोना पॉजिटिव महिला के इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन द्वारा इस चिंताजनक नहीं माना गया है। हालांकि निगरानी में रखे वेरिएंट के रूप में इसे कैटेगोराइज किया गया है। चीन सहित एशिया के दूसरे देशों में भी कोरोना के बढ़ते मामलों का असर देखा जा रहा है।
अभी तक देश में चार नए वेरिएंट
स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के तहत पिछले एक सप्ताह में 787 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर राजीव के मुताबिक अभी तक देश में चार नए वेरिएंट मिले हैं। जिनमें LF.7, XFG, JN.1 NB.1.8.1 वेरिएंट को शामिल किया गया है।