कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 62 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 16, 2021

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता दिखाई दे रहा है. बीते कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में 62 हजार 224 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस दौरान 1 लाख 7 हजार 628 संक्रमित ठीक हुए. बीते दिन 2542 मरीजों की मौत हो गई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,090 की कमी हो गई. अब यह आंकड़ा 8 लाख 65 हजार 432 तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 2 करोड़ 96 लाख 33 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 2 करोड़ 83 लाख 88 हजार 100 लोग ठीक हो गए हैं. अभी तक 3 लाख 79 573 लोगों की जान इस वायरस की वजह से गई है.