कोरोना के संक्रमण में लगातार गिरावट जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 25 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: August 24, 2021
corona cases

नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण में हर रोज लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 25 हजार 467 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 354 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 19 हजार 551 मरीजों की इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 24 लाख 74 हजार 773 हो गई है. महामारी में अब तक 4 लाख 35 हजार 110 मरीज जान गंवा चुके हैं.

देश में सोमवार को कोविड-19 रोधी टीके की 56,10,116 खुराक दिए जाने के साथ अब तक 58.82 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. शाम सात बजे तक एक अनंतिम रिपोर्ट के मुताबिक टीकाकरण अभियान के 220वें दिन (23 अगस्त) को 39,62,091 लोगों को पहली खुराक और 16,48,025 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी.