नागपुर में कोरोना ने बढ़ाई मुश्किलें, हॉस्पिटल में हुई बेड की कमी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 25, 2021
administration at superspecialist hospital

देश में कोरोना वायरस फिर से अपना कहर बरपा रहा है. करीब पांच महीने के बाद एक दिन में पचास हजार से अधिक केस रिपोर्ट हुए हैं. सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां से 60 फीसदी से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. अब नागपुर से हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है, जहां बढ़ते मामलों के बीच अस्पताल में बेड की कमी हो गई है.


नागपुर GMC के मेडिकल अधिकारी के मुताबिक, अस्पताल में 600 बेड्स हैं लेकिन उनमें से 90 बेड्स बेसमेंट में हैं. इन बेड्स को ड्रेनेज की दिक्कत के कारण बंद किया गया है, हम अभी तक हाईकोर्ट की इजाजत का इंतजार कर रहे थे. अब बीते दिन हमें बेड्स मिल पाए हैं.

श में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू हो गए हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में करीब 50 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि पांच महीने बाद देश में यह आंकड़ा पार हुआ है. जोकि काफी चिंताजनक है.

एजेंसी के अनुसार, बुधवार को देश में करीब 53,364 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 250 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 23 अक्टूबर को भारत में 50 हजार से ज्यादा आंकड़ा पार हुआ था.