Indore: कोरोना का कहर जारी, इंदौर में मिले 2 और संक्रमित मरीज, इस माह अब तक 6 केस

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 28, 2023

इंदौर में अब कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है। दरअसल, एक बार फिर से इस कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया है। लगातार शहर में कोरोना के एक बार फिर से 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है इनमें एक पुरुष और एक महिला है। बीते 2 दिन में कोरोना के 3 केस सामने आ गए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक 6 पॉजिटिव हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग अब कोरोना को लेकर अलर्ट पर है। कोरोना के चलते सभी अस्पतालों को भी सावधान कर दिया गया है कि वे अपने यहां आने वाले सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों पर खास ध्यान दें। यहां आवश्यकता होने या गंभीर स्थिति लगने पर तत्काल कोरोना की जांच कराएं। इसके साथ ही विभाग ने नागा वासियों से भी अपील की है कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।