MP

कोरोना का कहर: हिमाचल मंत्री मंडल की बैठक कल, रात्रि क‌र्फ्यू पर होगा फैसला

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 13, 2020

धर्मशाला। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमणों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने समीक्षा करने के बाद चार जिलों में रात्रि क‌र्फ्यू हटाने या समय सीमा घटाने का फैसला ले सकती है। दरअसल, शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम की अध्यक्षता में सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

रविवार को प्रदेश में भी ढाबे और रेस्तरां खोलने का विचार कर सकती है। वही, सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में नगर नियोजन के दायरे में लाए ऐसे क्षेत्रों को बाहर करने पर मोहर लग सकती है, जिनको लेकर मंत्रिमंडलीय उप-समिति की ओर से सिफारिश की गई होगी। इस संबंध में रिपोर्ट पेश हो सकती है, जिसपर मंत्रिमंडल चर्चा करके निर्णय लेगा। हालांकि माना जा रहा है कि, पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा होगी। साथ ही मंत्रिमंडल की बैठक के तुरंत बाद या फिर एक-दो दिन में आदर्श आचार संहिता लागू हो सकती है।

कोरोना का कहर: हिमाचल मंत्री मंडल की बैठक कल, रात्रि क‌र्फ्यू पर होगा फैसला

सामान्य प्रशासन विभाग की कैबिनेट ब्रांच को 11 एजेंडा आइटम प्राप्त हुई है। बता दे कि, बैठक सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर दो बजे तक चलने की आशंका है। वही बैठक में राज्य की रीढ़ समझे जाने वाले पर्यटन और बागवानी को किस तरह से दिशा दी जा सकती है। जिसमें दोनों विभागों के अधिकारी प्रस्तुति देंगे। अगले वित्त वर्ष 2021 के दौरान पर्यटन की दिशा का निर्धारण होगा। इसी तरह से बागवानी क्षेत्र में सेब आर्थिकी में बागवानों को अधिक मजबूत करने के साथ-साथ बागवानी क्षेत्र में दूसरे फलों को भी अधिमान दिया जाएगा।

वही, वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर तक स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने का फैसला पहले से लिया है। यदि राज्य में कोरोना संक्रमण कम हुआ तो नए वर्ष में शैक्षणिक संस्थान खोलने पर विचार हो सकता है।