कोरोना का कहर: महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान और कर्नाटक में भी न्यू ईयर पर रहेगा नाइट कर्फ्यू

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश की बिगड़ती हालत को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान और कर्नाटक राज्य सरकार ने न्यू ईयर की पार्टी पर रोक लगा दी है। तीनों राज्यों में नए साल पर लाइट कर्फ्यू रहेगा।

बता दे कि, मंगलवार से ही महाराष्ट्र में ही नाइट कर्फ्यू लागू हो गया है। जिसके बाद अब राजस्थान में भी 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की रात तक सभी तरह की एक्टिविटीज पर रोक लग गई है। वहीं कर्नाटक में आज रात 10 बजे से ही कर्फ्यू लग जाएगा। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में एक बार फिर से टूरिस्ट प्लेस खोलने का आदेश जारी कर दिया है। लेकिन सभी जगहों पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। वॉटर स्पोर्ट्स, नौका विहार, पार्क, इंडोर एंटरटेनमेंट एक्टिविटी की भी मंजूरी मिल गई है।

वही, राजस्थान सरकार ने आदेश दिया है कि, 31 दिसंबर की रात 8 बजे से एक जनवरी की सुबह 6 बजे तक राज्य के सभी नगर निगम, नगर परिषद और एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में कर्फ्यू रहेगा। इस कर्फ्यू के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट, फार्म हाउस पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे।

साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, नाइट कर्फ्यू बुधवार की रात से शुरू होकर 2 जनवरी तक जारी रहेगा। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।