24 घंटे में कोरोना का विस्फोट, देशभर में सामने आए 50 हजार से ज्यादा नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 25, 2021

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू हो गए हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में करीब 50 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि पांच महीने बाद देश में यह आंकड़ा पार हुआ है. जोकि काफी चिंताजनक है.

एजेंसी के अनुसार, बुधवार को देश में करीब 53,364 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 250 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 23 अक्टूबर को भारत में 50 हजार से ज्यादा आंकड़ा पार हुआ था.

वहीं, यूरोप में बीते साल कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में इटली और यूके रहे थे. इटली में कोरोना के हालत ने दुनियाभर की निगाहें खींची थीं. वो कोरोना का शुरुआती समय था. अब हंगरी की स्थिति इटली की तरह बनती दिखाई दे रही है. जो की काफी चिंताजनक है.