Corona: कोरोना की चपेट में दिल्ली पुलिस! एडिशनल कमिश्नर समेत 300 से ज्यादा कर्मी संक्रमित

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: January 10, 2022
delhi police

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कई राज्यों में इसका संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी बीच दिल्ली की पुलिस भी कोरोना की चपेट में आ गई है। दरअसल, जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत दिल्ली पुलिस के 300 से ज्‍यादा पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

300 से ज्यादा कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस विभाग की चिंता काफी बढ़ गई है। वहीं, दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कर्मियों के लिए कई गाइडलाइन जारी की है। जिसके चलते किसी भी कर्मी के कोरोना संक्रमित होने पर उसके सीनियर द्वारा उसकी और उसके परविार की देखभाल करने समेत कई नियम बनाए गए हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इन गाइडलाइंस के मुताबिक, रात 12 बजे से नए कठोर प्रतिबंध लागू किए गए हैं। जिसमें रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू (संचारबंदी) लागू किया गया है। सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक धारा 144 लागू है।