यूपी में फिर बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 31 मई तक रहेंगी पाबंदियां

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 22, 2021
yogi

उत्तरप्रदेश : कोरोना संक्रमण के रिकवरी रेट में सुधार के बीच उत्तरप्रदेश में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस बार कोरोना कर्फ्यू के दौरान 31 मई सुबह सात बजे तक तक पाबंदियां लगाई गई हैं। यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। प्रदेशवासियों की ओर से भी भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं।

हालांकि इस बीच वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जल्द ही जारी होगी।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस दूसरी लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है।

यूपी में कोरोना के आंकड़ों की बात की जाये तो सक्रिय मरीजों की तादाद अब 1 लाख से भी कम हो गयी है। प्रदेश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 94482 है। बीते चौबीस घण्टों में राज्य में कुल 6046 कोरोना के नए मरीज मिले। 17540 लोग स्वस्थ हुए। 226 की मौत हुई। बीते चौबीस घण्टों में कुल 306548 टेस्ट सैम्पल की जांच की गयी।