देश में कोरोना का संकट तेज, 24 घंटे में सामने आए 3.53 लाख नए केस, 2812 की हुई मौत

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 26, 2021

कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है. महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2812 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 43 लाख 4 हजार 382 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 28 लाख 13 हजार 658 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 95 हजार 123 हो गई है.