कोरोना: PM के साथ आज मुख्यमंत्रियों की बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: March 17, 2021

मुंबई: महाराष्ट्र के बाद अब देशभर के कई और राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसी के चलते आज यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कुछ पाबंदियों पर इस बैठक में फैसला आ सकता है. वहीँ, कुछ राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी ने सीएम के साथ वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने के पहले बैठक की थी.

आपकी जानकारी के बता दें कि पीएम और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक 12: 30 बजे शुरू होगी। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्यों में टीकाकरण और कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर लिए जा रहे फैसलों की समीक्षा कर सकते हैं. हल ही में एक जानकारी और सामने आई कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।

बता दे, मध्य प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। दरअसल, इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद करना होगा। इसके आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा।