मध्यप्रदेश में नीचे उतर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ, एक्टिव मामलों में भी आई गिरावट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 11, 2020
corona cases in india

मध्यप्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर एक सुखद खबर सामने आई है। बीते कुछ दिनों से जारी हो रहे आंकड़ों के अनुसार अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोजाना से मुकाबले कम आ रही है। प्रदेश के 2 सबसे संक्रमित शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों मिलने की संख्या में गिरावट देखि जा रही है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते हुए दिख रहा है।

बीते दिन प्रदेश में 1,319 नए कोरोना के मामले सामने आये तो इस से होने वाली मौतों की संख्या 7 ही हुई। एक तरफ इंदौर में कोरोना से नए मामले मिलने की संख्या कमी आई है लेकिन यहाँ पर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में इजाफा हुआ है। इंदौर में अभी तक दिसंबर माह के 10 दिनों में 40 मौतें हुई है।

प्रदेश के महानगरों का हाल
इंदौर में पिछले 24 घंटो में 412 मामले सामने आये है जिस में 4 लोगो की मौत भी हुई है। इंदौर में अभी तक 803 लोगो की मृत्यु कोरोना के से हुई है। और अभी तक इंदौर में 47,839 संक्रमित मरीजों में से 42,036 लोगो ने कोरोना को मात दी है। आज कुल मरीज़ 327 डिस्चार्ज हुए है। इस समय 5,168 पाजीटिव मरीज़ अपना उपचार करवा रहे है। दिसंबर के 10 दिनों के अंदर ही इंदौर में कोरोना के 5,000 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 40 मौतें हुई है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते 21 दिनों में दूसरी बार कोरोना के 300 से कम नए मामले सामने आये। बीते दिन भोपाल में 296 नये पाजीटिव मरीज़ मिले। वही अभी तक शहर में कोरोना से 539 लोगो ने दम तोड़ दिया है। अभी मध्यप्रदेश की राजधानी में 3,143 कोरोना संक्रमित अपना इलाज करवा रहे है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में बीते दिन 52 नए संक्रमित मिले। अभी तक जबलपुर में 14,703 में से 14,010 ठीक हुए है ,आज 30 डिस्चार्ज हुए है एवं बीते 24 घंटो में एक भी मौत नहीं हुई है। जबलपुर में 5 दिनों से एक भी मौत नहीं हुई है।

मध्य में प्रदेश अभी तक कोरोना का कहर
अभी तक मध्य प्रदेश में 3,377 लोगो की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जिस में इंदौर में 803 ,भोपाल 539 जबलपुर 228 ,ग्वालियर 186,सागर 144, खंडवा 58 ,विदिशा 56, सागर 144,उज्जैन 100,खरगौ 82 ,रतलाम 73,रायसेन 42 मौतें म.प्र. हुई में।

बीते दिन मध्य प्रदेश में 1,319 नये पाजीटिव मामले सामने आये है। जिस में से इंदौर में 412 , भोपाल 296 , ग्वालियर 78 , जबलपुर 52 ,रतलाम 48 , रीवा 24,सागर 21,शिवपुरी और बालाघाट 20-20, खरगोन 17,विदिशा 15, रायसेन14, देवास,श्यौपुर और झाबुआ 13-13 नये पाजीटिव मामले सामने आए है।