कोरोना के मामलों में बढ़त जारी, 24 घंटे में दर्ज हुए 14 हजार नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 30, 2021
corona cases

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन कम-ज्यादा होती दिखाई दे रही है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, 24 घंटे में 14 हजार 313 नए केस दर्ज हुए. जबकि इस दौरान 549 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि, “देश में अब तक कोरोना से 1 लाख 61 हजार 555 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 36 लाख 41 हजार 175 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं, अब तक कोरोना से 4 लाख 57 हजार 740 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 1,05,43,13,977 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 56,91,175 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.”