टीम इंडिया पर कोरोना अटैक, चहल-गौथम हुए संक्रमित 

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 30, 2021

नई दिल्ली। टीम इंडिया पर कोरोना के घने बादल छाए हुए है जिसके चलते अब स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौथम भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है। गौरतलब है कि, ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का हिस्सा हैं। युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के संपर्क में आए थे। बता दें कि, क्रुणाल 27 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद ये चहल और गौतम के अलावा हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, मनीश पांडे और ईशान किशन भी क्रुणाल के संपर्क में आए थे। हालांकि इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। ये सभी खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।

क्रुणाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच को टाल दिया गया था। बता दें कि, ये मुकाबला 27 जुलाई को होना था, जो बाद में 28 जुलाई को खेला गया। वहीं कोलंबो में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 में टीम इंडिया की 4 विकेट से हार हुई थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132-5 स्कोर बनाया था। बदले में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को पा लिया था।