आरके डेवलपर द्वारा सशस्त्र सेना झंडा निधि में एक लाख एक हजार का योगदान

Shivani Rathore
Updated:

उज्जैन : जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेशचन्द्र मालवीय (सेवा निवृत्त) ने बताया कि आरके डेवलपर उज्जैन के श्री राकेश अग्रवाल द्वारा सशस्त्र सेना झंडा दिवस 2020 में एक लाख एक हजार रुपये दानस्वरूप भेंट कर सक्रिय योगदान दिया गया।

उल्लेखनीय है कि यह राशि भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों की कल्याणकारी योजनाओं व पुनर्वास में उपयोग की जाती है। इस अमूल्य योगदान के लिये जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा आरके डेवलपर का आभार व्यक्त किया गया है।

ये भी पढ़े – कमला नेहरू अग्निकांड : बच्चों की मौत के आकंडों पर उठे सवाल

उल्लेखनीय है कि आरके डेवलपर द्वारा गत वर्ष भी एक लाख 11 हजार रुपये का योगदान सशस्त्र सेना झंडा निधि में किया गया था, जिसके लिये उन्हें राज्यपाल की ओर से प्रशस्त्रि-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया है।