इस स्वतंत्रता दिवस पर मनोरंजन की लगातार बहार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 13, 2020
धर्म की ताजा खबर

इस स्वतंत्रता दिवस पर सोनी मैक्स बॉलीबुड के दीवानों को मौका दे रहा है अपने फेवरेट हीरो रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी : द बॉस’ देखने का. इस मौके को डबल धमाकेदार बनाने के लिए सोनी मैक्स के दर्शकों को एक्शनपैक्ड फिल्मों का दोहरा उपहार मिलेगा. शाम 6.00 बजे आप देखेंगे , ‘शिवाजी : द बॉस’ और उसके तुरंत बाद रात 8.00 बजे से शुरू हो जाएगी, अल्लु अर्जुन और रकुल प्रीत की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म, ‘साराईनोडु’.


‘शिवाजी : द बॉस’ की मेन लीड में रजनीकांत के साथ हैं श्रिया सरन. यह कहानी है शिवाजी (रजनीकांत) के संघर्ष की. वह मुफ्त शिक्षा और मेडिकल पढ़ाई के लिए इन्स्टीट्यूशंस बनवाने की कोशिशों में लगा हुआ है. अपने इस सपने को सच करने के लिए उसे लगातार संघर्ष झेलना होता है. कहानी में मोड़ तब आता है जब उसे करप्ट पॉलीटीशियंस की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

इस स्वतंत्रता दिवस पर मनोरंजन की लगातार बहार

दूसरी फिल्म ‘साराईनोडु’ में सिने प्रेमियों को एक्शन और मसाले का मजेदार जोड़ मिलेगा. इसकी कहानी में एक पॉलीटीशियन के बिगड़ैल बेटे का सामना हो जाता है आर्मी में रह चुके एक ऐसे ईमानदार आदमी से जो अन्याय को जरा भी सहन नहीं कर पाता.

इस स्वतंत्रता दिवस पर मनोरंजन की लगातार बहार

दोनों ही फिल्मों की स्टारकास्ट जबरदस्त है और दोनों में ही स्वतंत्रता दिवस की भावना के अनुरूप थ्रिलिंग एक्शन भी है. हम यह सुनते आए हैं कि, ‘क्राइम नेवर पेज’ और ‘ट्रुथ शॅल आलवेज प्रीवेल’ अर्थात अपराध किसी समस्या का हल नहीं है और विजय अंतत: हमेशा सत्य की ही होती है. यह दोनों फिल्में साफ साफ यही बताती हैं कि जीवन में सही कर्तव्य भावना के साथ दृढ़ निश्चय और लगन से किया गया काम किसी भी तरह की बाधा को पार करने में समर्थ हो सकता है.
इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त पर देखना न भूलें : ‘शिवाजी : द बॉस’, शाम 6.00 बजे और उसके तुरंत बाद, रात 8.00 बजे से,’साराईनोडु’, सिर्फ सोनी मैक्स पर.