लगातार कोरोना का कहर बरक़रार, 24 घंटे में 3.11 लाख नए केस दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 11, 2021

देशभर में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 3,11,325 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कुल 3576 मौतें दर्ज की गई हैं. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण और मौतों का सिलसिला जारी है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से होने वाली मौतों और संक्रमण में कुछ कमी आई है. रविवार को 3.66 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले थे और 3,754 लोगों की जान गई थी.

संक्रमण में कमी की वजह कम जांच हो सकती है क्योंकि इस दौरान कुल 14.74 लाख जांच हुई जबकि रोजाना 18-19 लाख जांच हो रही थी. मौतों की संख्या में थोड़ी कमी राहत भरा संकेत माना जा सकता है. बता दें कि देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 37,13,243 है. वहीं देश में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार सुधर रही है। बीते 24 घंटे के दौरान 3,35,645 लोग स्वस्थ हुए हैं.