स्मृति ईरानी को कांग्रेसियों ने काला झंडा और चूड़ियां की भेंट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 3, 2020

इन दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। देश-प्रदेश से कई प्रकार की सामाजिक राजनितिक पार्टियां इस मामले से सामने आती दिखाई दे रही है। देश प्रयास में लगा हुआ है कि बेटियों की सुरक्षा कैसे की जाए आखिर कब तक बेटियां दुष्कर्म जैसी घटनाओं का शिकार होती रहेगी।

इस बीच खबर आ रही है कि सर्किट हाउस के बाहर सपा महिला मोर्चा की पूजा यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रदेश में जगह-जगह बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें मनाने पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सर्किट हाउस की महिला कार्यकर्ताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध झेलना पड़ा।

इतना ही नहीं विरोध के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी को काळा झंडे दिखाकर चूड़ियां भेंट की. इस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि जब भाई लोग चूड़ी लेकर आएं तो मुझे लेना चाहिए। स्मृति ईरानी द्वारा सपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।