कांग्रेस का सूरज देश मे अस्त हो गया है, एमपी और राजस्थान में नेता पार्टी से नाराज : नरोत्तम मिश्रा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 13, 2020
narottam mishra

भोपाल : ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान कांग्रेस का सूरज देश मे अस्त हो गया है, लोग कांग्रेस पार्टी छोड़कर जा रहे हैं, एमपी और राजस्थान में नेता नाराज़ हैं, कांग्रेस आतंकवादियों की भाषा बोलती है, कांग्रेस इतिहास हो जाएगी।  मुझे जो विभाग मिला उसके लिए में पार्टी का धन्यवाद करता हूं, संसदीय कार्यमंत्री कई सालों से रहा हूं मुकेश नायक के बयान का समर्थन करते हुए उन्होने कहा कि जय विश्नोई पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं , उनसे बात की जाएगी ।