PM के बयान को लेकर कांग्रेस पहुंची ‘चुनाव आयोग’, INC के ‘घोषणापत्र को कहा था ‘मुस्लिम लीग छाप’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 8, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कई शिकायतें लेकर चुनाव आयोग का रुख किया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताने के लिए प्रधानमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते सहारनपुर और अजमेर में रैलियों में कहा था, कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूरी तरह से मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो भी हिस्सा बचा है, उस पर पूरी तरह से वामपंथियों का वर्चस्व है।इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों में जो कहते हैं उससे हमें बहुत दुख होता है, उन्होंने हमारे घोषणापत्र के बारे में जो कहा है वह झूठ का पुलिंदा है, हम इससे बहुत दुखी हैं. उन्होनें कहा कि एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी जो हमारे राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल रही है, वह अपने घोषणापत्र में झूठ का ऐसा पुलिंदा लिखेगी, जबकि एक बहुत अच्छा घोषणापत्र लिखा गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह उन पार्टियों का घोषणापत्र लगता है जो हमारे धर्मनिरपेक्ष समाज की आजादी का विरोध कर रहे हैं…हम इस मामले से बेहद दुखी हैं और हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. हमने इस मामले को चुनाव आयोग के समक्ष रखा है और उनसे इसे गंभीरता से लेने और इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है।