Indore News: कांग्रेस ने दी राजीव गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि, कोविड गाईड लाइन के तहत किया माल्यर्पण

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: May 21, 2021

इंदौर: आज 21 मई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गाँधी जी को उनकी प्रतिमा पर कोविड गाईड लाइन के तहत माल्यर्पण किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।।।


इस मौके पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने आधुनिक भारत के निर्माता स्व. राजीव गाँधी जी को याद करते हुवे,उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।।।

कल इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में क्राइसिस कमेटी की बैठक हुवी,भाजपा नेताओं ने अपने हिसाब से निर्णय लेकर जनता पर थोपे।।।

मुख्यमंत्री जी कोरोनो आपदा में दो माह बाद इंदौर को दर्शन दिए,और छोटे छोटे दुकानदार सब्जी बेचने वाले अपनी दो वक्त की रोटी कमाने वालो कि दुकानदारी बंद कर गए।।।।

जिनके पास सब्जी,फ्रूट का स्टॉक है,इनकी सब्जी,फ्रूट तोह 10 दिनों में पूरी तरह से खराब हो जाएगा,यह निर्णय तोह मोहम्मद तुगलक को भी पीछे छोड़ गया है।।।

मेरा मुख्यमंत्री जी से आग्रह है,की ऐसे तुगलकी निर्णय के बारे में फिर से सोचे और सब्जी,फ्रूट ओर छोटे किराना दुकानदारो को मुवावजा दे।।।

माल्यार्पण में मुख्य रुप से विधायक जीतू पटवारी, राकेश सिंह यादव,मनजीत सिंह रिंकू भाटिया(अध्यक्ष गुरुसिंह सभा इंदौर) जौहर मानपुरवाला, प्रकाश माहवर,सत्यनारायण सलवाड़िया,जैनेश झांझरी, दिलीप सुरागे,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम, शेलु सेन,रविन्द्र सिंह खनूजा,रविन्द्र सिंह वोरा,अमरजीत सिंह केंसीरी आदि उपस्थित थे।।।
इस मौके पर गरीबो को राशन किट बहु वितरण की गई।

अखिल भारतीय काँग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गाँधी के आव्हान पर एवं प्रदेश काँग्रेस के निर्देश पर विधायक निधि से जीतू पटवारी ने दो एम्बुलेंस भेंट की.