बाबरी विध्वंस फैसले के विरोध में कांग्रेस, कहा- विशेष अदालत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 30, 2020

नई दिल्ली। बाबरी विध्वंस मामले में कांग्रेस ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया है। वही, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस की तरफ से कहा कि, “बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी को बरी करने का विशेष अदालत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपराध कहा था।”

बता दे कि, बाबरी विध्वंस मामले में कोर्ट ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है।

वही, रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि, “पूरा देश जानता है कि भाजपा ने साजिश रची थी और उस समय की बीजेपी सरकार इस साजिश में शामिल थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैर कानूनी अपराध ठहराया था। पूरा देश इस बात की उम्मीद करता है कि केंद्र और राज्य सरकारें स्पेशल कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगी।”

हालांकि, कोर्ट के इस फैसले पर इकबाल अंसारी ने हामी दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कोर्ट ने आरोपियों को बरी कर दिया है ये अच्छी बात है, हम इसका सम्मान करते हैं।

वही, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, सीबीआई कोर्ट का ये फैसला भारत की अदालत की तारीख का एक काला दिन है। सारी दुनिया जानती है कि बीजेपी, आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी में विध्वंस हुआ।