भाजपा को तो सिंधिया जी की प्रायश्चित यात्रा पूरे प्रदेश में निकलना चाहिए : सलूजा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 14, 2021

भोपाल : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा है कि भाजपा 16 अगस्त से मप्र में हाल ही में बने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र खटीक व अन्य केंद्रीय मंत्रियों के साथ अलग-अलग संभागों में भव्य रथ पर सवार होकर ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकालने जा रही है।


सलूजा ने जनआशीर्वाद यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में एक लाख से अधिक मौतें हो चुकी है और तीसरी लहर की दस्तक की संभावना व्यक्त की जा रही है, तब ऐसे में करोड़ों रूपये खर्च कर सुसज्जित तरीके से भव्य रथ पर भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा समझ से परे है? उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में बाढ़ से 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, 4 हजार से अधिक पशुओं की मौत हो चुकी है, कई पुल-पुलिया बह गये हैं, एक लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें बर्बाद हो चुकी हैं, 30 हजार से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, ऐसे में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा निश्चित तौर पर सरकार की असंवेदनशीलता को प्रदर्शित कर रही है?

https://twitter.com/NarendraSaluja/status/1426186758346051587

सलूजा ने कहा कि वैसे तो भाजपा को ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की प्रायश्चित यात्रा पूरे प्रदेश में निकालना चाहिए, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में जनता की चुनी हुई सरकार को गिराकर जनता के विश्वास के साथ धोखा किया है। उन्हांेने कहा कि सिंधिया जी की यह यात्रा ग्वालियर, चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाकों से निकलना चाहिए, जिसकी शुरूआत श्योपुर से होना चाहिए।

सलूजा ने कहा कि भाजपा अपनी असफलताएं छिपाने के लिए तरह तरह के आयोजन, उत्सव, जश्न, अभियानों का सहारा लेती है। अभी भी इस जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से भाजपा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना, किसानांे की परेशानी, कर्मचारियों की अनदेखी, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के हितों जैसे अनेक मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। प्रदेश की जनता इस सच्चाई को भलिभांति जानती है।