महिला SDM पर भड़के कांग्रेस विधायक, कहा- आप महिला हैं, नहीं तो कॉलर पकड़कर ज्ञापन देता

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 18, 2021

भोपाल : मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे महिला एसडीएम (SDM) कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता।

दरअसल रतलाम जिले के सैलाना क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक हर्ष विजय गहलोत की अगुवाई में आज एक ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद विधायक प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे।

इसी दौरान जब महिला एसडीएम को ज्ञापन लेने में बाहर आने में थोड़ी देर हो गई तो विधायक जी ने अपनी भड़ास एसडीएम पर निकालकर सरेआम धमकी दे डाली जिसका वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।