मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आए दिन संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा होता दिखाई दे रहा है साथ ही मौत का आंकड़ा भी लगातार तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अभी हाल ही में कोरोना के चलते मध्यप्रदेश में जोबट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की विधायक कलावती भूरिया की कोरोना से हुई निधन की खबर सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हो गया है। उन्होंने पहली बार जोबट विधानसभा से वर्ष 2018 में चुनाव जीता था और विधायक बनी थीं। इसके पहले झाबुआ जिला पंचायत की लगातार 4 बार अध्यक्ष रह चुकी है। उनका इंदौर के सेल्बी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि वह इंदौर के प्राइवेट हॉस्पिटल में विगत 14 दिनों से भर्ती थी उनकी दो दिन से ज्यादा तबियत खराब थी।
![जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती का कोरोना से निधन, इंदौर में चल रहा था इलाज 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2021/04/9fbf8000-6f01-47f3-b6b9-a13f284714b1.jpg)