कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उठाए बड़े सवाल? केंद्र सरकार को घेरा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 11, 2024

हिंडनबर्ग ने ये दावा किया है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच उन कंपनियों में हिस्सेदारी रही है, जो अदानी ग्रुप की वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई थीं।


हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़े सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता ने सेबी पर निशाना साधते हुए कहा है की छोटे खुदरा निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले रेगुलेटर सेबी की ईमानदारी को उसके अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के खिलाफ लगे आरोपों ने गंभीर ठेस पहुंचाई है। सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा की आखिर क्या वजह है जो आरोपों के बाद सेबी अध्यक्ष ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है?

केंद्र सरकार से उन्होंने पूछा की अगर निवेशक अपनी मेहनत की कमाई खो देते हैं, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा? आगे उन्होंने कहा की इसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे? क्या इसके लिए सेबी अध्यक्ष या गौतम अडानी निवेशकों को होने वाले नुकसान की भरपाई करेंगे?