दिगंबर जैन समाज: संत निवास ध्वस्त करने पर मुख्यमंत्री और कलेक्टर तक पहुँची ट्रस्टियों की शिकायत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 9, 2020

इंदौर। दिगम्बर जैन समाज के जिस यात्री निवास में आचार्य विद्यासागर जी ने सात महीने बिताएं उस बेशकीमती भवन को बम लगाकर ट्रस्टियों के द्वारा ध्वस्त करवा दिया गया, इस मामले में समाजजनों का विरोध और नाराजगी बढ़ने लगी है और उन्होंने प्रमुख ट्रस्टी सुंदरलाल जैन बीड़ीवाले , संजय मैक्स, कमल अग्रवाल, धर्मेंद्र सिनकाम, सिंपल जैन के विरुद्ध समाजजनों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को शिकायत दर्ज करवाई।


ज्ञात हो कि बीते दिनों इंदौर-उज्जैन मार्ग पर स्थिति रेवती रेंज इलाके में स्थित सैकड़ों एकड़ जमीन पर स्थापित भवन जिसे दयोदय चैरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट ने लगभग 2 वर्षों में 12000 वर्ग फुट भूमि पर दो मंजिला भवन लगभग 4 करोड़ रुपए के खर्च से यात्री निवास बनवाया, जिसमें 30 से अधिक बड़े कक्ष, दो हॉल बनाए गए थे। यह निर्माणकार्य ट्रस्ट ने समाज के दानदाताओं और आम धर्मावलंबियों से सहयोग लेकर करवाया था। इसी सन्त निवास में इस वर्ष आचार्य विद्यासागर जी सहित अनेक मुनिगणों ने मार्च से सितंबर तक का समय व्यतित किया है।आचार्य श्री के जाने के बाद इस भवन को यात्री निवास में परिवर्तित कर दिया था।

भवन तोड़ने के ख़िलाफ़ खड़े समाज के लोगों का कहना है कि सामाजिक ट्रस्ट के संरक्षक कलेक्टर होते हैं। बम लगाकर बिल्डिंग तोड़ने की घटना उनके भी संज्ञान में नहीं हैं। इस मामले में बुधवार को शिकायत भी दर्ज करवाई है।

इस सम्पूर्ण मामले में समाज के ट्रस्टियों और आचार्य श्री की चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।