MP : कोरोना से मृत्यु के कुछ ही दिन बाद मिली अनुकम्पा नियुक्ति

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 6, 2021

इंदौर : जिन शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की मृत्यु कोविड संक्रमण के कारण गत दिनों हुई है उनके परिजनों को मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। जल संसाधन विभाग के कर्मचारी श्री मुकेश दसौंधी की गत 25 अप्रैल को कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी थी।

उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र श्री देवेन्द्र दसौंधी को जल संसाधन विभाग में कम्प्युटर ऑपरेटर के पद पर मनावर जिला धार के जल संसाधन कार्यालय में पदस्थ किया गया है। राज्य सभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को धार जिले के भ्रमण के दौरान देवेन्द्र को अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आदेश प्रदान किया।

देवेन्द्र दसौंधी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार प्रकट करते हुये कहा कि पिता के आकस्मिक निधन के बाद से ही परिवार के पालन-पोषण की चिंता दिन-रात सता रही थी, लेकिन शासन की मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना की मदद से उसकी यह चिंता प्रदेश सरकार ने दूर कर दी है।