डिब्बे तोड़े, क्षतिग्रस्त कोच पर चढ़े, कैसे पुलिसवालों ने बागमती एक्सप्रेस में फंसे यात्रियों को बचाया

Ravi Goswami
Published:

चेन्नई में एक खड़ी मालगाड़ी से बागमती एक्सप्रेस जा टकराई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। स्थानीय पुलिस ने रेलवे के सुरक्षा कर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले मोर्चा संभाल लिया और क्षतिग्रस्त बोगियों में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल लिया।

तमिलनाडु के चेन्नई से 41 किलोमीटर दूर कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस टकराई गई, जिसमें 19 यात्री घायल हो गए। इस हादसे में ट्रेन की कई बोगियां बेपटरी हो गईं और उन्हें हटाया जा रहा है। बहादुर पुलिसकर्मी समय रहते सक्रिय हो गए और तेजी से काम करते हुए कई लोगों की जान बचाई, जिससे क्षतिग्रस्त बोगियों के अंदर फंसे यात्रियों को बचाया जा सका।